Surekha Sikri Biography in Hindi | Balaika vadhu dadi | सुरेखा सीकरी जीवनी | best info 2022

Surekha Sikri Biography in Hindi | Balaika vadhu dadi | सुरेखा सीकरी जीवनी |


क्यों है चर्चा में |


Surekha Sikri Biography in Hindi टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दिग्गज कलाकारों में से एक एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन हुआ है यह अपने उम्र के 75 साल के वर्ष में दुनिया से अलविदा कह दिया है सुरेखा सिकरी ने काफी अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाए हैं सुरेखा सिकरी मैं थिएटर सिनेमा और छोटे पर्दे पर कोई सारे सीरियल में अपनी छाप छोड़ी है फिल्मों में कमल करने के बाद कौन है आपने सीरियल के कोरयर को ज्यादा को पेश किया और टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम रखें और उनमें से सबसे ज्यादा उन्हें प्रसिद्धि दिलाई वह सीरियल आप सबको पता ही होगी बालिका वधू बालिका वधू में दादी का किरदार निभाने वाली सुरेखा सिकरी का आज निधन हुआ है इसलिए आज ज्यादा चर्चा में हैं।


Must Read :













सुरेखा सिकरी के परिजनों ने कहा कि उन्हें हार्ट अटैक आने की वजह से आज सुबह उनकी निधन हुआ है सुरेखा सिकरी 75 साल की थी और दूसरी बार बने प्रिंटस्टॉप हुआ था जिसकी वजह से बीमार चल रही थी Surekha Sikri को जानसठ में नेशनल अवॉर्ड्स में भी उनको नवाजा गया था और फिल्म बधाई हो उनमें भी होने में काफी बढ़िया रोल निभाया था और उनको उस किरदार के लिए भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।



Surekha Sikri Biography in Hindi | Balaika vadhu dadi | सुरेखा सीकरी जीवनी |

 



Surekha Sikri ki jivani। Surekha Sikri Biography in Hindi



सुरेखा सिकरी भारत के उत्तर प्रदेश किस राज्य में रहने वाली है और वह बचपन में अल्मोड़ा और नैनीताल इस शहर में रही थी शुरुआती दौर में उन्होंने अपना करियर उन्होंने अभिनेत्री तौर पर किया जो विश्वविद्यालय से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत और अपने कॉलेज से ही उन्होंने की थी और फोन उठा ग्रेजुएशन स्कूल ऑफ ड्रामा यानी इंडियन देसी कॉलेज में उन्होंने अपनी करें कंपनी के साथ काम भी किया था।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.